IPL के 15 संस्करण (Editions) शुरू होने वाला है , माना जा रहा है IPL का 15 संस्करण (Editions) बहुत ही शानदार होने वाला है |
IPL-2022 का पहला मैच कब और कहा है :-
IPL-2022 का पहला मैच CSK और KKR के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च 2022 को शाम के 7 बजे से शुरू होना है |
Read More :-जाने आईपीएल 2022 बाकी सारे आईपीएल सीजन से क्यो अलग है
CSK और KKR के बीच कुल कितने मैच खेले गए है :-
IPL के अभी तक कुल 14 संस्करण (Editions) पुरे हो चुके है , जिसमें दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 मैच खेले गए ,जिसमे से 16 वार CSK ने जीत दर्ज की है |
CSK के खिलाड़ियों के नाम :-
एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.
KKR के खिलाड़ियों के नाम :-
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शिवम मावी , पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, चमिका करुणारत्ने , अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स , रमेश कुमार, अमन खान, मोहम्मद नबी
IPL -2022 का पहला मैच कौन जीत सकता है :-
IPL -2022 का पहला मैच CSK और KKR के बीच होना है , दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 मैच खेले गए है , जिसमें से 16 वार CSK ने जीत दर्ज की है , परन्तु इस बार अनुमान लगया जा रहा है , IPL -2022 का पहला मैच KKR जीतेगी |
Win Probability
CSK :- 48 %
KKR :- 52 %