कंप्यूटर वायरस (Computer Virus ) क्या है

यह एक छोटा द्वेषपूर्ण (Malicious)सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है , जो किसी प्रोग्राम के साथ जुड़कर या इंटरनेट द्वारा कंप्यूटर की मेमोरी में प्रवेश करता है, तथा अपनी कॉपी खुद बनाकर उसे फैलने में मदद करता है, यह डाटा को मिटाने , उसे खराब (Corrupt) करने या उसमे परिवर्तन करने का कार्य करता है, यह हार्डडिस्क के बूट सेक्टर में प्रवेश कर डिस्क की कपैसिटी को कम व कंप्यूटर की Speed को कम करता है, या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को चलने से रोकता है.

किसी प्रोग्राम से जुड़ा वायरस तब तक सक्रीय नहीं होता जब तक उस प्रोग्राम को चलाया न जाए, वायरस E – Mail मैसेज से नहीं फैलता है, E – Mail पर आने वाले वायरस E – Mail अटैचमेन्ट्स ( attachments) के खोलने पर सक्रीय होता है, वह कंप्यूटर मेमोरी में स्वयं को स्थापित कर लेता है, तथा मेमोरी के खाली स्थान में फैलता है, कुछ वायरस स्वयं को कंप्यूटर के Boot सेक्टर से जोड़ लेते है, कंप्यूटर जितनी बार बूट करता है , वायरस उतना अधिक फैलता है कई वायरस काफी समय बाद भी डाटा व प्रोग्राम को नुकसान पहुंचाने की capacity रखते है.

कंप्यूटर वायरस मुख्यतः इंटरनेट ( E -Mail , गेम या इंटरनेट फाइल ) या मेमोरी उपकरण जैसे -फ्लॉपी डिस्क , सीडी ,डीवीडी , पैन ड्राइव आदि के सहारे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में प्रवेश करता है , इंटरनेट पर फाइल डाउनलोड करने पर उसके साथ लगा वायरस कंप्यूटर को प्रभावित कर सकता है.

वायरस एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है , अतः यह कंप्यूटर हार्डवेयर को प्रभावित नहीं करता, वायरस मेमोरी में खुद को स्थापित करता हैं , अतः यह Write Protect मेमोरी तथा Compressed डाटा फाइल को प्रभावित नहीं कर सकता है |

Effect of Virus on Computer

  1. वायरस कंप्यूटर के कार्य करने की Speed को धीमा कर देता है |
  2. कंप्यूटर बार – बार हैंग (Hang) होता है |
  3. कंप्यूटर मेमोरी की सही स्थिति तथा साइज़ नहीं बताता है |
  4. कंप्यूटर प्रोग्राम कंप्यूटर पर ठीक तरीके से चल नहीं पाते |
  5. कंप्यूटर मेमोरी में स्थित कुछ फाइल को प्रभावित नहीं करता है तथा उनका डाटा Corrupt हो जाता है |

कंप्यूटर वायरस को मुख्यतः 3 भागो में बाटा गया है |

  1. Program Virus
  2. Boot Virus
  3. Multi Partite Virus

प्रोग्राम वायरस प्रोग्राम फाइल को प्रभावित करता है जबकि बूट वायरस बूट रिकॉर्ड , फाइल एलोकेशन टेबल तथा पार्टिसन टेबल को प्रभावित करता है |

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here