कंप्यूटर तथा इंटरनेट के द्वारा किया जाने वाले गैर – कानूनी कार्य या अपराध Cyber Crime कहलाता है , Cyber Crime उपयोग किये जाने वाले Tools कंप्यूटर और इंटरनेट है, जो अपराध इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है , उसे हम Net Crime कहते है.
Computer & Internet का उपयोग करके किसी भी क्राइम को करना Cyber crime कहा जाता हे। और जो ये काम करते हैं उन्हें Unethical Hackers कहा जाता हे।
Cyber Crime में कंप्यूटर , नेटवर्क या डाटा को नुकसान पहुंचना या कंप्यूटर , नेटवर्क या डाटा का प्रयोग किसी अन्य अपराध में करना शामिल है.
Cyber Crime के कुछ examples है
- नेटवर्क का अनधिकृत(Unauthorized) तौर पर प्रयोग करना |
- कंप्यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग कर व्यक्तिगत (Private)तथा गुप्त (Confidential) सूचना प्राप्त करना |
- नेटवर्क तथा सूचना को नुकसान पहुंचाना |
- बड़ी संख्या में E -Mail भेजना |
- वायरस द्वारा कंप्यूटर तथा डाटा को नुकसान पहुंचाना |
- इंटरनेट का इस्तेमाल कर के आर्थिक अपराध (Financial Fraud) करना |
- इंटरनेट पर गैरकानूनी तथा असामजिक तथ्यों तथा चित्रों को प्रदर्शित करना |
Cyber crime से बचने के उपाय
- Login Id तथा पासवर्ड सुरक्षित रखना तथा समय-समय पर बदलते रहना |
- Antivirus सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना |
- Fire wall का प्रयोग करना |
- Data की Back -up copy करना |
- Proxy server का प्रयोग करना |
- डाटा को encrypted form में बदल कर भेजना |