Home Tech Computer क्या हैं, Components of Computer

Computer क्या हैं, Components of Computer

1070
0
Computer क्या हैं, Components of Computer

जैसा की हम सब लोग जानते हैं कि computer आज हमारे लिए कितना जरुरी है , आज सभी जगह computer का प्रयोग किया जाता हैं , चाहे वह एजुकेशन फील्ड हो या ऑफिस फील्ड हो सभी जगह Computer का प्रयोग किया जाता हैं , इस Corona के समय तो Computer के माध्यम से लोग घर में रहकर ऑनलाइन काम कर रहे है , एवं बच्चों की पढ़ाई भी Computer के द्वारा ही कराई जा रही है | तो आज हम बात करेंगे computer क्या हैं।

What is Computer?

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं , जो डाटा एवं निर्देशों को input के रूप में स्वीकार करता हैं , एवं दिए गए निर्देशों का एनालाइज कर उस दिए गए निर्देश का सही जबाब output के रूप में देता हैं , computer में दिए गए डाटा एवं निर्देशों को सॉफ्टवेयर में store भी कर सकता हैं , जी से हमें यह फायदा है की समय पड़ने पड़ आवश्यकता अनुसार इस का प्रयोग किया जा सके |

Component’s of computer System

Computer System को मुख्य तह 3 भागों में बटा गया हैं |

  1. Hardware (हार्डवेयर)
  2. Software (सॉफ्टवेर)
  3. Data (डाटा)
  1. हार्डवेयर :- हार्डवेयर Computer का वो पार्ट्स है , जिसे हम Touch कर सकते हैं , महसूस कर सकते हैं , Hardware कहलाते हैं , जैसे , माउस , मॉनिटर , प्रिंटर आदि |
  2. सॉफ्टवेयर:- अनुदेशों और प्रोग्राम का वह समूह हे जो computer को बताता हैं , की क्या करना हैं और कैसे करना हैं , computer का हार्डवेयर सोफ्टवेयर के इंस्ट्रक्शन के अनुसार काम करता हैं , सोफ्टवेयर को हम छु नहीं सकते हैं ,और न ही देख सकते हैं |
  3. डाटा :- डाटा के मुख्यतः 2 प्रकार होते हैं ,
    1.Numerical Data :- यह अंको का बना होता हैं , जिस में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग किया जाता हैं ,
    2.Alphanumeric Data :- इस में वर्ड , अंको एवं चिन्हो का प्रयोग किया जाता हैं , इस में मुख्यतः Information , Information Retrieval , data processing कार्य किया जा सकता हैं
ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here