Home Educational मोबाइल चोरी होने पर ये स्टेप फॉलो करे

मोबाइल चोरी होने पर ये स्टेप फॉलो करे

760
0
मोबाइल चोरी होने पर ये स्टेप फॉलो करे

यदि आप का मोबाइल कही खो गया है , या चोरी हो गया हैं , तो पैनिक होने की जरुरत नहीं हैं , आप इन स्टाप को फॉलो करे , दी गई स्टेप को फॉलो कर आप का मोबाइल आप को आसानी से मिल सकता हैं , और कभी भी कोई आप के मोबाइल का मिस यूज नहीं करता हैं , आज कल सभी व्यक्ति मोबाइल यूज करते है , कुछ लोग एंड्राइड मोबाइल ,स्मार्ट फ़ोन या सदा मोबाइल का इस्तेमाल करते , आज कल की इस भागदौड़ शी भरी जिंदगी में मोबाइल का चोरी हो जाना या गिर जाना एक आम बात हैं , अगर आप का भी मोबाइल कही गिर जाता हैं , या चोरी हो जाता हैं , या फिर आप कही रख कर भूल जाते हो , दुनिया में आज बहुत सी ऐसे टेक्नोलॉजी आ गई हैं , जिस से की आप अपने गिरे हुये मोबाइल या चोरी हुये मोबाइल का पता आसानी से लगा सकते हो , परन्तु बहुत से ऐसे लोग भी हैं , जिनका मोबाइल गिर गया हैं , या चोरी हो गया हैं तो वह नया मोबाइल खरीद लेते हे परन्तु चोरी हुए मोबाइल का पता नहीं लगते पर ऐसा करना बहुत ही गलत होता हैं , जिस के कारण आप कभी बहुत बड़ी मुसीबत में फास सकते है

मोबाइल चोरी होने पर इन Steps को करे Follow :-

Don’t पैनिक (Panic ):- दोस्तों अगर आप का मोबाइल कही खो गया हैं , या फिर चोरी हो गया हैं , तो आप को बिलकुल भी panic होने की जरुरत नहीं हैं , आप शांति से ये सोचो की आप ने अपने मोबाइल का आखरी बार यूज़ कब किया था , और लास्ट टाइम मोबाइल कब देखा था , उस के बाद आप को अपने मोबाइल पर फोन लगाना है , यदि आप की मोबाइल पर रिंग जाती है , तो इस का मतलब हे की आप का मोबाइल कही गिर गया हैं , और आप को लगा तर अपने मोबाइल पर फोन लगते रहना है , और आप जहा जहा गए ते लास्ट टाइम उस जगह पर जाकर देखना हैं , जिस से की आप का मोबाइल आप को मिल जाएगा , और अगर आप का मोबाइल बंद आता है , तो इस का मतलब है की आप का मोबाइल चोरी हो गया हैं , तो हमे यह धयान रखना है , की मोबाइल चोरी होने पर Panic होने की जरुरत नहीं हैं ,

Repot file करवाना :- अगर आप का मोबाइल चोरी हो गया है , तो सबसे पहले आपको अपनी सिम बंद करवाना होता हैं , सिम कितना जरुरी हैं , ये तो आप को पता ही हैं , Sim कार्ड से हमारा बैंक आकउंट , ATM , क्रेडिट कार्ड अटैच रहते हैं , जिस का कोई दूसरा वयक्ति गलत फायदा उठा सकता है , तो सबसे पहले आप अपना सिम कार्ड बंद करे , एवं मोबाइल चोरी हो जाने पर इस की रिपोर्ट जरूर करे |

अगर आप का मोबाइल मोबाइल चोरी हो गया है , यदि आप एंड्राइड या स्मार्ट फ़ोन USE करते हो तो आप को Find My Device का use करना है और यदि आप IOS का इस्तेमाल करते हो तो आप को Find My का इस्तेमाल करना है , इन app का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हो , Data को डिलिट कर सकते हैं , या फिर अपने मोबाइल की Last Location की जानकारी भी निकल सकते हैं , तो आप को क्या करना हैं , Google पर जाना है , और सर्च करना है , Find My Device और लिंक ओपन होते ही आपको वो Mail -Id डालना हैं , जो आपने अपने स्मार्ट फ़ोन या आईफोन में डाली हैं , उस Mail -ID से लॉगिन करना हैं , जिस से की आप के मोबाइल की Last Location आसानी से मिला जायगी , और इस App की मदत से आप अपने मोबाइल में लॉक भी लगा सकते हैं , और डाटा भी डिलीट कर सकते हैं , दोस्तों इतना सब कुछ करने के बाद भी यदि आप का मोबाइल नहीं मिलता है तो आपका मोबाइल तो गया , फिर भी आप को एक काम करना जरुरी है की आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक करना जरुरी है , यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो आप के मोबाइल का कोई भी मिस यूज कर सकता हैं |

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here