Home Business Idea India में छोटा Business शुरू करने के लिए क्या करे

India में छोटा Business शुरू करने के लिए क्या करे

407
0

आप को कोई भी Business शुरू करने के लिये उस के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है , और कोई भी Business शुरू करने के लिए आप को उस के महत्वपूर्ण factors(कारको) का पता होना जरुरी है , India में कोई भी Business शुरू करने के लिये आप को India के कानून और नीतियों का पता होना बहुत जरुरी है , आज हम आप को इस पोस्ट में बताये गे , की India में छोटा Business शुरू करने के लिये सबसे महत्पूर्ण पॉइंट |

अपने Business के लेनदेन का रिकॉर्ड रखे:-

किसी भी Business को शरू करने के लिए सबसे जरुरी यह होता है , कि अपने Business के लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड आप के पास होना चाहिये , अगर आप अपने Business के लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड सही से मेंटेन करते है , तो इस का आप को बहुत ही लाभ मिलता , अगर आप का रिकॉर्ड सही से मेंटेन रहेगा तो आप को उस रिकॉर्ड से आसानी से पता चल जाता है , कि आप को Business में लाभ हो रहा है , या हानि(Loss ) अगर आप को Business में हानि(Loss ) हो रही है , तो आप रिकॉर्ड के द्वारा यह हानि(Loss ) को ठीक कर सकते हैं |

 

कानून और गाईड लाइन का पालन करे :-

India में Business शुरू करने के लिए सबसे जरुरी यह है , कि आप को सबसे पहले India के कानून और गाईड लाइन का पता होना जरुरी है , वैसे तो India में Business को लेकर कई प्रकार कि कानून और गाईड लाइन है , जिनका आप को ठीक प्रकार से पालन करना चाहिये , आपको अपने Business के लिए कर्मचारियों कि जरुरत भी पड़ सकती है , इसका मतलब यह है कि आप को सरकार के श्रम और रोजगार विभाग से अनुमति लेनी होगी |

A . Business शरू करने के लिए आप को सबसे पहले लाइसेंस लेना चाहिये |
B. स्थानीय नगरपालिका या नगरपरिषद की परमिशन ले |
C. India Business गाईड लाइन के हिसाब से अपने सभी कर्मचारियों का बिमा (Insurance)
D. अपने सभी कर्मचारियों को समय पर पेमेंट करे एवं समय – समय पर उनका पेमेंट बढ़ाते रहे |

समझें कि आप किस प्रकार का Businessशुरू करना चाहते हैं:-

किसी भी Business को शरू करने से पहले सबसे जरुरी है यह हैं की आप कौन सा Business शरू करना चाहते है , अगर आप कोई ऐसा Business शरू करते है , जिस के बारे में आप को कोई जानकारी नहीं है , तो आप को उस Business में घाटा हो सकता है , आप को इस तरह का Business शरू करना चाहिये , जिसके वारे में आप को पूरा नॉलेज हो और आप की उस Business में रूचि हो Business शरू करने के 3 प्रकार है |

  1. Partnership(भागीदारी)
  2. Private Limited Company
  3. Public Limited Company
  4. Research Business :-

अगर आप कोई भी Business शुरू करना चाहते है , तो उस के बारे में जानकारी और (Research) करना बहुत ही जरुरी है , अगर आप ऐसा नहीं करते हैं , तो आप को Business में lose हो सकता है , इसलिये किसी भी प्रकार के Business को शुरू करने से पहले उस Business के बारे में पूरी तरह Research जरूर कर ले |

Business योजना बनाये :-

किसी भी Business को शरू करने से पहले उस Business के वारे में योजना बनाना जरुरी है। क्योंकि बिना योजना के आप कोई भी Business शुरू करते है तो आप को उस Business में घाटा जरूर होता है |

जरुरी लइसेंस एवं परमिशन ले :-

India कानून के हिसाव से आप को सरकारी कार्यालय (Government office) से परमिशन लेना जरुरी हैं , अगर आप ऐसा नहीं करते है , तो Government के द्वारा आप के Business को कभी भी बंद या रोक लगाई जा सकती हैं , इस कारण किसी भी Business को शुरू करने से पहले आप को Business के जरुरी सभी परमिशन एवं लइसेंस लेना जरुरी हैं |

Note :- क्या India में Business पंजीकृत करना अनिवार्य है?

India कानूनों के तहत आपके Business का पंजीकरण अनिवार्य है। जो कोई भी माल का व्याBusiness कर रहा है या सेवाएं प्रदान कर रहा है, उसे सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ अपना Business पंजीकृत करना होगा।

हालांकि, केवल शेयर बेचने से आय अर्जित करने वाले Business को पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपनी Business आय पर भी कर देना होगा।

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here