टॉप 6 बिज़नेस आईडिया 2022

अगर आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है , या आप को  सेलरी कम मिल रही है ,या आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं  तो हम आप को कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में जानकारी देंगे , जो आप कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं , वैसे तो आपने बहुत जगह पढ़ा होगा की कम लागत के साथ  बिज़नेस शुरू करे , परन्तु हर बार आपको उसमे सक्सेस नहीं मिलती , परन्तु हम आप को कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएँगे  जिस को शुरू करने में आप की लागत  कम और फायदा ज्यादा होगा , और आप उस बिज़नेस में रोजाना मेहनत करते है , तो आप कुछ समय में ही एक सफल  बिज़नेस मेन बन सकते हो |

जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra)

जन औषधि योजना भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 1915 में शुरू की गई थी , यह योजना में जैनरिक दवाई को बाजार मूल्य से कम दाम में बेचना है , इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है , परन्तु इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये सरकार की कुछ शर्ते भी  हैं  |

1. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आप का भारतीय होना जरुरी है |

2. अगर आप SC या ST कास्ट के है , या विकलांग है तो सरकार द्वारा आप को 50 हजार की सहायता राशी दी जावेगी | 

अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है , तो आप के पास 150 SQFT की जगह होना चाहिये| इस बिज़नेस के लिये आप ऑनलाइन रजिस्टेशन कर सकते है |

ब्लॉगिंग (Blogging)

Blogging  के बारे में आप ने पढ़ा होगा या YouTube पर देखा होगा , ब्लॉग वह जगह होती है , जहाँ  से आपको दुनिया भर की जानकारी प्राप्त होती है एवं लोग अपनी फिलिंग भी शेयर करते है | एवं ब्लॉगर वह वयक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है |  अगर आप को ब्लॉगिंग के बारे में कुछ जानकरी हे , तो आप हर महीने ब्लॉगिंग के द्वारा लाखो रुपया कमा सकते हैं  , आज कल ब्लॉगिंग के द्वारा बहुत से लोग लाखो रूपए कमा रहे है , आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम भी कर सकते है , या दिन में 2 या 4 घंटे काम कर के भी आप महीने में अच्छी इनकम कर सकते है , यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घर बैठ कर भी आसानी से कर सकते है |

Blogging करने के लिए आप अपना ब्लॉग खुद बना सकते हैं , आपको DOMAIN NAME और Hosting की जरुरत होगी अपना  ब्लॉग बनाने के लिए।

ब्लॉग आप किसी भी टॉपिक पैर बना सकते हैं जैसे , टेक्नोलॉजी ब्लॉग , ट्रेवल ब्लॉग ,रिव्यु ब्लॉग , एंटरटेनमेंट ब्लॉग इत्यादि।

पेपर की प्लेट ,कप या बेग का बिज़नेस 

आप सभी को पता ही है कि भारत सरकार ने पोलेथिन पर पूरी तरह रोक लगा दी है , जिस कारण से बाजार में पेपर से वनी प्लेट , कप मांग बड़ गई है , यह एक ऐसा बिज़नेस  है जिसको कोई भी कर सकता है ,  यह एक ऐसा बिज़नेस  है जिसको स्टार्ट करने में सरकार द्वारा लोन भी दिया जाता है ,  इस बिज़नेस  को आप घर में भी स्टार्ट कर सकते है |

 इसके अलावा आप पत्तों के प्लेट , पत्तल इत्यादि भी बना सकते है |

सजावट का काम

यदि आप क्रिएटिविटी के बारे में जानते है , तो आप  बिज़नेस को आसानी से कर सकते है , आज कल शादी , बर्थडे पार्टी  या सेमिनार कोई भी प्रोग्राम हो हर प्रोग्राम में सजावट की जाती है , सजावट एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें वयक्ति को  कम पैसा लगता है परन्तु इस बिज़नेस से इनकम बहुत होती है , इस बिज़नेस को आप online या off line , दुकान या घर से भी कर सकते है | आप की following और क्रिटिविटी अच्छी होना चाहिये |

YouTube Channel

आज के समय बहुत से लोग स्मार्टफोन का यूज़  कर रहे  है |  जो वयक्ति स्मार्टफोन का यूज़  करता है वह यूट्यूब तो जरूर जनता है  यदि आप एक अच्छे यूटूबर है ,और आपके 1000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं  एवं वाच टाइम 4000 घंटे है, तो आप इस प्लेटफॉर्म से लाखों रुपया कमा सकते हैं , इसको आप पार्ट टाइम में भी कर सकते है | यूट्यूब भी ब्लॉग की तरह होता है , यहाँ आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।  अगर आप किसी अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं , और आपके वीडियो पर व्यूज आते हैं तो आप एक अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं।

Online Shop

यदि आप को इंटरनेट की जानकारी है , तो आप ऑनलाइन शॉप के द्वारा भी पैसा कमा सकते है |  आज कल सभी काम ऑनलाइन ही होते है , जैसे बिजली का बिल , रेल टिकट , परीक्षा के फॉर्म , बैंक में पैसे डालना या निकलना आदि कार्य online किया जाता है ,यह एक अच्छा बिज़नेस  है , इनकम करने का |

आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट्स भी बेच सकते हैं। कई सारी Websites हैं जहां आप अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे – फ्लिपकार्ट , ऐमज़ॉन etc.

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here