Home News आखिर क्यों कपिल शर्मा और कपिल शर्मा के show को बॉयकॉट...

आखिर क्यों कपिल शर्मा और कपिल शर्मा के show को बॉयकॉट (Boycott) किया जा रहा है ?

505
0

कपिल शर्मा को भारत का हर व्यक्ति जनता है , कपिल शर्मा भारत के एक बहुत ही फेमस कॉमिडीयान में से एक है , और कपिल शर्मा अपनी कॉमिडी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते है , परन्तु पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा को सभी सोशल मीडिया साईट पर Boycott करने की न्यूज़ आ रही है सात ही सात उनके show को बंद कराने की मांग की जा रही है |

इस पोस्ट में अपन जानते है आखिर क्यों कपिल शर्मा को एवं उनके show को Boycott किया जा रहा है , पिछले दिनों 11 मार्च 2022 को एक फिल्म रिलीज़ हुई है , जिसका नाम “The Kashmir Files ” है , यह फिल्म कश्मीरी पंडितो पर मुसलमान द्वारा किये गए अत्याचार पर आधारित एक सच्ची घटना है , इस फिल्म में न कोई बड़ा स्टार है और यहाँ फिल्म कम बजट पर आधरित फिल्म है , इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री द्वारा किया गया है , जब विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा से अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उन के Show पर आने की मांग की तो कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म “The Kashmir Files ” के प्रमोशन के लिए साफ इंकार कर दिया , इस कारण से कपिल शर्मा को एवं उनके show को क्यों Boycott किया जा रहा है |

फिल्मा “The Kashmir Files ” के कम बजट और फिल्म में कोई बड़े स्टार के ना होने कारण फिल्म को केवल 600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया परन्तु इस फिल्म की कहानी और सचाई के कारण इस फिल्म 2000 स्क्रीन पर रिलीज कर दिया गया |

Note :- “The Kashmir Files ” यह फिल्म इतनी बड़ी फिल्म है , इस का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है , क्यों कि इस फिल्म की तारीफ खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद जी मोदी के द्वारा कि गई है , और नरेंद्र मोदी जी ने भी इस फिल्म को देखा है , अगर आप को कश्मीर के पंडितो पर हुये अत्याचार को जानना है , तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखे |

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here