Home Sports IPL -2022 के मैच नंबर 6 में बने कई रिकॉर्ड

IPL -2022 के मैच नंबर 6 में बने कई रिकॉर्ड

423
0

IPL -2022 का मैच नंबर 6 KKR और RCB के बीच 30 -06 2022 में खेला गया , इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया , और KKR ने पहली बेटिंग करते हुये 128 रन बनाये , जबाब में RCB को 20 ओवर में 129 रन बनाने का लक्ष्य दिया जिसे RCB ने 4 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल किया और RCB ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की |

इस मैच में RCB की जीत के साथ-साथ और कई रिकॉर्ड भी बने , आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे उन रिकॉर्ड के बारे में ,

  1. KKR इस मैच में महज 128 रन पर आल आउट हो गई , यह IPL-2022 का किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर हैं |
  2. IPL-2022 में टीम RCB के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस है , फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में RCB ने अपनी पहली जीत हासिल की |
  3. KKR के बॉलर वरुण चक्रवर्थी ने RCB की बॉलिंग का सामना करते हुये 16 गेंदों पर 10 रन बनाये जिसमे 2 चौके भी लगाये , 11 नंबर पर बेटिंग करते हुये सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले IPL के पहले खिलाडी बने वरुण चक्रवर्थी
  4. आंद्रे रसेल ने इस मैच में बेटिंग करते हुये 18 गेंद पर 25 रन बनाये जिसमें 3 छक्के और 1 चौका लगया , RCB खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 2 नंबर के खिलाडी वने नंबर 1 पर महेंद्र सिंह धोनी है , धोनी ने RCB के खिलाफ अभी तक 46 छक्के लगाये है और आंद्रे रसेल ने 38 |
  5. RCB के बॉलर हर्षल पटेल ने KKR के खिलाफ बॉलिंग करते हुये अपने 4 ओवर में शुरू के 2 ओवर मेडन फेके और 2 ओवर में 11 रन दिये , हर्षल पटेल IPL के दूसरे खिलाडी बने जिसने 2 ओवर मेडन फेके |
  6. RCB के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले की लिस्ट में शामिल हुये KKR के बॉलर वानिंदु हसरंगा , वानिंदु हसरंगा ने 20 रन देते हुये 4 विकेट हासिल किये |

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here