IPL -2022 का मैच नंबर 6 KKR और RCB के बीच 30 -06 2022 में खेला गया , इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया , और KKR ने पहली बेटिंग करते हुये 128 रन बनाये , जबाब में RCB को 20 ओवर में 129 रन बनाने का लक्ष्य दिया जिसे RCB ने 4 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल किया और RCB ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की |
इस मैच में RCB की जीत के साथ-साथ और कई रिकॉर्ड भी बने , आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे उन रिकॉर्ड के बारे में ,
- KKR इस मैच में महज 128 रन पर आल आउट हो गई , यह IPL-2022 का किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर हैं |
- IPL-2022 में टीम RCB के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस है , फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में RCB ने अपनी पहली जीत हासिल की |
- KKR के बॉलर वरुण चक्रवर्थी ने RCB की बॉलिंग का सामना करते हुये 16 गेंदों पर 10 रन बनाये जिसमे 2 चौके भी लगाये , 11 नंबर पर बेटिंग करते हुये सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले IPL के पहले खिलाडी बने वरुण चक्रवर्थी
- आंद्रे रसेल ने इस मैच में बेटिंग करते हुये 18 गेंद पर 25 रन बनाये जिसमें 3 छक्के और 1 चौका लगया , RCB खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 2 नंबर के खिलाडी वने नंबर 1 पर महेंद्र सिंह धोनी है , धोनी ने RCB के खिलाफ अभी तक 46 छक्के लगाये है और आंद्रे रसेल ने 38 |
- RCB के बॉलर हर्षल पटेल ने KKR के खिलाफ बॉलिंग करते हुये अपने 4 ओवर में शुरू के 2 ओवर मेडन फेके और 2 ओवर में 11 रन दिये , हर्षल पटेल IPL के दूसरे खिलाडी बने जिसने 2 ओवर मेडन फेके |
- RCB के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले की लिस्ट में शामिल हुये KKR के बॉलर वानिंदु हसरंगा , वानिंदु हसरंगा ने 20 रन देते हुये 4 विकेट हासिल किये |