ग्रीन हाइड्रोजन कार :-
आज हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है , ऐसे में हमारे देश में हाइड्रोजन से चलने वाली कार का प्रस्ताव रखा गया है , इस कार में न पेट्रोल यूज़ किया जायेगा न ही डीजल और यह कार ना ही इलेक्ट्रिक से चलेगी , जी है हम बात कर रहे है , एक ऐसी कार की जो हाइड्रोजन से चलेगी , केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी आज दिनांक 30 -03 2022 को हाइड्रोजन कार से सांसद पहुंचे ,
ग्रीन हाइड्रोजन कार के फीचर :-
- टोयोटा मिराई ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हाइड्रोजन की पहली कार लॉन्ज की यह भारत की पहली ऐसी कार है जो हाइड्रोजन से चलेगी
- यह प्रदूषण रहित कार है , इस कार से प्रदूषण नहीं फैलता है जिसका कारण यह है कि यह कर के चलने पर धुँआ नहीं निकलता है |
- इस कार में हाइड्रोजन का टेंक फुल कराने में 4 मिनट का समय लगता है |
- यह कर 1 रूपए के खर्च में 2 KM का सफर तय करेगी |
ग्रीन हाइड्रोजन एक क्रांति है भारत देश के लिये इस कारण हम सब को साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन को अपनाना चाहिये ,
ग्रीन हाइड्रोजन क्या है ?
जब पानी से बिजली गुजर जाती है , तो हाइड्रोजन बनता है जिसे ग्रीन हाइड्रोजन कहते है ,
मोदी सरकार ने हाइड्रोजन पॉवर बनाने के लिए बहुत कदम उठाये है , जिसके लिये सरकार ने नई ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी (Green Hydrogen Policy) बनाई है, इस पॉलिसी के तहत 2030 तक 50 लाख टन हाइड्रोजन बनाने की योजना है,
ग्रीन हाइड्रोजन कैसे बनती है
जब पानी बिजली से गुजरता है तो हाइड्रोजन बनाता है , इस हाइड्रोजन का उपयोग सभी जीजों को एनर्जी देने में होता है , अगर हाइड्रोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली बिजली किसी रिन्यूएबल सोर्स से आती है, मतलब ऐसे सोर्स से आती है जिसमें बिजली बनाने में प्रदूषण नहीं होता है तो इस तरह बनी हाइड्रोजन को ग्रीन हाइड्रोजन कहा जाता है।