हाल ही में india और साऊथ अफ्रीका के बीच हुई 3 टेस्ट मैच और 3 वन डे मैच की श्रंखला में इंडिया टीम की करारी हार के बाद अब वेस्ट इंडीज टीम 3 T-20 मैच एवं 3 वन डे की श्रृंखला के लिए भारत आ रही है ये श्रृंखला भारत में फरवरी में शुरू होना है.
India और साऊथ अफ्रीका बीच हुई टेस्ट सीरीज में इंडिया को 2 -1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और 3 मैच की वन डे सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है , यह इंडिया की एक करारी हार है , लास्ट सीरीज को ध्यान में रख कर BCCI ने एक फ़ैसला किया है , इसमें 3 पुराने खिलाडी को खेलने का एक आखरी मौका दिया है, इन 3 खिलाड़ियों ने पिछली सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है, उनके इस प्रदर्शन को देख कर इंडियन टीम के कोच और कप्तान ने इन 3 खिलड़ियों को एक और मौका देने का फ़ैसला किया है | यह इन खिलाड़ियों के लिए एक आखरी मौका है, अगर इस T-20 एवं वन डे सीरीज में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो हो सकता है इन खिलाड़ियों को आगे की सीरीज और मैच से बहार कर दिया जाये |
- रविचंद्र अश्विन
- श्रेष अय्यर
- युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Teams
India vs West Indies T-20 एवं वन डे सीरीज कब से है?
साऊथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया 3 मैच की T-20 सीरीज में वेस्ट इंडीज का सामना करने के लिए तैयार है यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी और 20 फरवरी को ख़त्म होगी, सीरीज के सभी मैच इंडिया में खेले जायेगे|
India vs West Indies वन डे मैच कब है?
- India vs West Indies के बीच पहला मैच 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जायेगा|
- India vs West Indies के बीच दूसरा मैच 9 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जायेगा|
- India vs West Indies के बीच तीसरा मैच 12 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जायेगा|
India vs West Indies T-20 मैच कब है?
- India vs West Indies के बीच पहला मैच 15 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला जायेगा|
- India vs West Indies के बीच दूसरा मैच 18 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला जायेगा|
- India vs West Indies के बीच तीसरा मैच 20 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जायेगा|