लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में हुआ निधन | दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है लता मंगेशकर का निधन कोरोना के कारण हुआ है। लता मंगेशकर की कोरोना रिपोट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकरी सिंगर की भांजी रचना ने दी थी, लता मंगेशकर कोरोना पॉजटिव थी। जिस कारण लता जी को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहा सिंगर पिछले 28 दिनों से भर्ती थी , इस दौरान लता जी को जनरल वार्ड और ICU में रखा गया था , इस के बाद लता जी को ICU से वेंटिलेटर पर सिफ्ट किया गया , परन्तु आज सुबह 6/02/2022 को तबियत ज्यादा बिगड़ गई और 6/02/2022 को लता जी का निधन हो गया।
लता जी कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया होने के कारण 8 जनवरी को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परन्तु लगातार उपचार के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं आया और 6/02/2022 को उन्होंने 92 साल कि उम्र में दुनियाँ को अलविदा कह दिया |
लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था, लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका थी, उनकी गायकि के कारण उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , BFJA अवार्ड , फिल्म फेयर अवार्ड और बेस्ट फीमेल प्लेबेक सिंगर इस प्रकार के कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
लता जी के नाम सर्वाधिक गीत गाने का रिकॉर्ड है , लता जी ने पहला गाना 1947 में फिल्म “आपकी सेवा में ” में गया था , उस के बाद उनको जीवन में सफलता प्राप्त होती गई , और लता जी को स्वर की कोकिला भी कहा जाने लगा |
लता जी को उनके फैन ने कई नाम दिये है जैसे स्वर कोकिला , राष्ट्र की आवाज , सहराबादी की आवाज आदि नामों द्वारा लता जी को जाना जाता है, परन्तु आज दिनांक 6/02/2022 को आज ये आवाज हमेशा – हमेशा के लिये खामोश हो गई , 6/02/2022 को ब्रीज कैंडी अस्पताल में लता जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया |