2022 India cricket schedule भारत में क्रिकेट को बहुत पसन्द किया जाता है और लोगों को क्रिकेट खेलना और देखना बहुत पसंद है , आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे टीम इंडिया की आगामी सीरीज और इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है |
इंडिया और वेस्टइंडीज (India / West Indies)
इंडिया और वेस्टइंडीज सीरीज 6/Feb/2022 से शुरू होगी और 20/Feb/2022 को ख़त्म होगी इस सीरीज में 3 मैच वनडे और 3 मैच T -20 के होंगे , यह सभी मैच भारत में होंगे , जिसके लिये वेस्टइंडीज टीम को भारत आना होगा |
इंडिया और श्रीलंका (India/Sri Lanka)
इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच और 3 T-20 मैच की सीरीज होना है यह सीरीज 25/Feb/2022 से शरू होकर 18/Mar/2022 तक ख़त्म होगी, परंतु मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका BCCI ने इस शेड्यूल को बदलने का अनुरोध किया है श्रीलंका BCCI का कहना है पहले T-20 मैच सीरीज हो उस के बाद टेस्ट मैच की सीरीज हो , यह सभी मैच भारत में ही होने है |
India/Sri Lanka टेस्ट मैच सीरीज
- पहला टेस्ट मैच 25/Feb/2022 से शुरू होगा और 1/Mar/2022 को ख़त्म होगा |
- दूसरा टेस्ट मैच 5/Mar/2022 से शुरू होगा और 9/Mar/2022 को ख़त्म होगा |
India/Sri Lanka T-20 मैच सीरीज
- पहला T-20 मैच 13/Mar/2022
- दूसरा T-20 मैच 15/Mar/2022
- तीसरा T-20 मैच 18/Mar/2022
इंडिया और साऊथ अफ्रीका (India/South Africa)
जनवरी 2022 में इंडिया टीम साऊथ अफ्रीका से टेस्ट मैच और वनडे मैच
की सीरीज हार चुकी है , अब 9/Jun/2022 से दोनों टीमों के बीच T-20 मैच की सीरीज होना है, इस सीरीज के सभी T-20 मैच भारत में ही खेले जायेगे |
Dates and Schedule India vs South Africa T-20 Match
- पहला T-20 मैच 9/Jun/2022
- दूसरा T-20 मैच 12/Jun/2022
- तीसरा T-20 मैच 14/Jun/2022
- चौथा T-20 मैच 17/Jun/2022
- पांचवां T-20 मैच 19/Jun/2022
इंडिया और इंग्लैंड (India/England)
इस सीरीज में इंडिया टीम का दौरा होगा इंग्लैंड में इस सीरीज में पहले टेस्ट मैच फिर T-20 मैच और उस के बाद वनडे मैच की सीरीज होना है , इस टेस्ट मैच की सीरीज के 4 मैच पहले ही हो चुके है पाँचवा टेस्ट मैच 01/Jul/2022 को खेला जाना है |इस टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया (2-0 ) से आगे है | इस सीरीज के सभी मैच इंग्लैंड में खेले जायेंगे |
India/England T-20 मैच Dates and Schedule
- पहला T-20 मैच 7/Jul/2022
- दूसरा T-20 मैच 9/Jul/2022
- तीसरा T-20 मैच 10/Jul/2022
India/England वनडे मैच Dates and Schedule
- पहला वनडे मैच 12/Jul/2022
- दूसरा वनडे मैच 14/Jul/2022
- तीसरा वनडे मैच 17/Jul/2022
इन सभी सीरीज के बाद T-20 World Cup शुरू हो जायेगा, इस T-20 World Cup में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होना है |