Home Entertainment साऊथ की 3 बड़ी फिल्मे जिसका दर्शकों को है इंतजार

साऊथ की 3 बड़ी फिल्मे जिसका दर्शकों को है इंतजार

576
0

आज कल साऊथ की फिल्मो को सभी जगह पसंद किया जाता है , साऊथ की फिल्मों का बोलवाला सिर्फ साऊथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है , 2022 में साउथ की 3 बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है , जिसका दर्शकों को बहुत दिनों से इंतजार था |

RRR राइज़ रौर रिवोल्ट:- राजमौली के निर्देशन में बनी RRR एक बहुत बड़ी फिल्म है , जो बाहुबली को टक्कर देगी , इस फिल्म की मुख्य भाषा तेलगु है जिसका पूरा नाम तेलगु में रौद्रम रानम रुधिरम है , इस फिल्म को हिन्दी में भी रिलीज किया जायेगा , हिन्दी में इसका पूरा नाम राइज़ रौर रिवोल्ट है , तेलगु एवं हिन्दी के अलवा इस फिल्म को मलयालम और कई भाषा में रिलीज किया जायेगा , फिल्म RRR 7/01/2022 को रिलीज होगी |

अगर हम स्टार कास्ट की बात करें तो , Ram Charan , N. T. Rama Rao Jr, Ajay Devgn और Alia Bhatt हमें मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अगर हम RRR के टोटल बजट की बात करें तो इसका बजट 400cr बताया जा रहा है।

(Radheshyam) राधेश्याम:- प्रभाष के फैंस का इंतजार हुआ खत्म , राधेश्याम फिल्म को एक रोमांटिक फिल्म बताया जा रहा है , यह एक प्रेम कहानी है , जो कि नॉर्मल प्रेम कहानियों से अलग है , इस फिल्म में पूजा हेगड़े और प्रभाष की जोड़ी नजर आने वाली है |

फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है , इस फिल्म को 14 January 2022 को रिलीज़ किया जायगा। अगर बजट की बात करें तो इस फिल्म का टोटल बजट 350cr बताया जा रहा है।

KGF : Chapter 2 :- इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील के द्वारा किया गया है , यह फिल्म को 14 अप्रेल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाऐगा , इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश , संजय दत्त और रवीना टंडन लीड रोल में है , यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है , सुना जा अहा है इसी Date में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी देखना है की दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है |

अगर बजट की बात करें तो इस फिल्म का टोटल बजट 100cr बताया जा रहा है।

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here