Allu Arjun की फिल्म (पुष्पा : द राइज) सिनेमाघरों में (17/12 /2021) रिलीज हो गई है , इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं | इस फिल्म को फैंस ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया है , ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है , इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है , फिल्म पुष्पा की बात करे तो ये फिल्म एक्शन और डायलॉग से भरपूर है , (पुष्पा : द राइज) फिल्म का कलेक्शन लगभग 275 करोड़ के पास पहुंच चुका है |
पुष्पा फिल्म की सफलता को देख कर फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म को बनाने वाले उन लोगों को इनाम देने का वादा किया हैं , जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस फिल्म को कामयाबी तक पहुंचाया है , फिल्म ने हाल ही में 250 करोड़ का आकड़ा पार किया है , और दर्शकों ने भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है , फिल्म की इस सफलता को देख कर फिल्म निर्माता ने सभी क्रू मेंबर को एक -एक लाख रूपए देने का वादा किया है |