देश भर में MP का Switzerland नाम से प्रसिद्ध इस जगह का नाम है “हनुवंतिया टापू” .
इंदिरा सागर बांध के Back water से बने इस टापू का द्रश्य मन को मोह लेता हे , प्रतीत होता हे जैसे समुद्र किनारे खड़े हों, चारों तरफ समुंद्र की तरह फैले कुदरत के नजारे को निहारने देशभर से लोग आने लगे हैं, अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इस खूबसूरत जगह को अपनी लिस्ट में जरूर रखें।
मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने सैलानियों के लिए यहाँ कई सारी Activities शुरू की है ( पतंगबाज़ी , कैंप फायर, स्टार गेजिंग, साइकलिंग, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, बर्ड वॉचिंग, कैंप फायर etc ) जिससे पर्यटक यहाँ आकर इन सभी Activities का आनंद ले संखे।
इसके अलावा जलाशय में सैर करने के लिए आप क्रूज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट की सवारी कर सकते हैं।
क्रूज में बैठकर आप 45 मिनट जलाशय का आनंद ले सकते हैं , 60 सीटर क्रूज में कम से कम 10 लोगों का बैठना जरुरी है।
अगर आप पार्टी करने जा रहें है , तो इस क्रूज को पार्टी के लिये भी बुक कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने इसे 20 करोड़ रूपए की लागत से बनाया है।
भारत में जितने भी पर्यटक स्थल हैं वो आपकी और हमारी संपत्ति हैं , कृपया इन स्थलों को साफ़ सुथरा रखने में मदद करें।
हनुवंतिया टापू कैसे पहुँचे ?
हनुवंतिया टापू वायु-मार्ग , रेल-मार्ग और सडक-मार्ग तीनों से पहुँचा जा सकता है।
वायु-मार्ग निकटतम हवाई अड्डा इन्दौर जिले में स्थित है (हवाई अड्डे का IATA कोड – IDR)। यह टापू से १५० कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
रेल-मार्ग निकटतम रेल्वे स्टेशन खण्डवा जिले में स्थित है। यह टापू से मात्र ५० कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
सडक-मार्ग खण्डवा अथवा इन्दौर के मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है।आप मूँदी होते हुए हनुवंतिया पहुँच सकते हैं प्रमुख नगरों से दूरी