Web Page एक document होता है जो कि सामान्यतया HTML (Hyper Text Markup Language ) में लिखा जाता हैं और यह Internet और Other Internet के द्वारा ब्राउज़र (World Wide Web) में Access किया जाता है ,
दूसरे शब्दो में , ऐसा document जो कि वेब ब्राउज़र ( जैसे कि Google Chrome , Mozilla Firefox , Internet Explorer ) में Display होता है उसे वेब पेज कहते है , ऐसा पेज जो इंटरनेट पर Available होता है , जिसे वेब ब्राउज़र में देखा जाता हैं उसे वेब पेज कहते है , एक वेब पेज में बहुत सारा डेटा Available हो सकते है।, जैसे कि Text , Image , Animation , Audio , Video , Graphics
जब भी आप इंटरनेट पर कुछ Search करते हैं , उसके बहुत सारे Results Show होते है , और जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं , तो उसमें जो Current Page Open रहता है , उसे वेब पेज कहते हैं , एक वेबसाइट में बहुत सारे वेबपेज होते हैं|
Web Page के प्रकार :-
- Static Web page :- Static Web page वेब सर्वर में Store रहता है और Clients के Browser में लोड होता है , ये web page ऐसा होता है ,जिसे User केवल पड़ सकता है ,लेकिन किसी भी प्रकार का कोई Modification नहीं कर सकता है | यह Web page केवल Static Information को रखता हैं , ऐसे web page केवल HTML (Hyper Text Markup Language ) के द्वारा बनाये जा सकते हैं
- Dynamic Web Page :- Dynamic Web Page में Run Time Modification किया जा सके , यानि ऐसा Web Page जिसे User Modify कर सके Dynamic Web Page कहलाते हैं , ये वेब पेज अलग – अलग समय में अलग – अलग Information Show करते हैं , किसी भी वेबपेज को dynamic बनाने के लिए हमें Scripting Language की जरुरत होती हैं | Scripting Language एक Programming Language के जैसी होती हैं जो कि Script के फॉर्म में Program लिखने की सुविधा प्रदान करती हैं , ये सभी Scripts interpreted होती हैं मतलब Line by line execute होती हैं | Dynamic Web Page दो प्रकार के होते हैं |
- Server – Side Dynamic वेब पेज :- यह server side scripting language में लिखे जाते हैं , जो कि वेब server में execute होते हैं |
- Client – Side Dynamic वेब पेज :- यह वेब पेज Client side execute होते हैं , ऐसे वेब पेज Client side scripting language में लिखे जाते हैं |