What is Search Engine?
आज Search Engine हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है , आज कल पूरी दुनिया के लोग अपनी हर छोटे से बड़ी समस्या का हल ढूढने के लिए सबसे पहले गूगल का प्रयोग करते है ,
सर्च इंजन कई प्रकार के होते हैं , और हर सर्च इंजन के काम करने का तरीका अलग – अलग होता हैं , हर का अपना एक सीक्रेट Mathematical Formula होता है जिसे Algorithm कहा जाता है |
यही Algorithm तय करता है कि सर्च करने पर कौन – सी Website सबसे पहले और बाद में आने वाली है , यानि Result Page पर किसी वेबसाइट की रेकिंग कितनी होगी यह Algorithm ही तय करता है ,
हालांकि गूगल , याहू जैसे सर्च इंजन द्वारा लोगों को अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने की लिए टिप्स तो दिए जाते है लेकिन उनके Algorithm के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती ताकी कोई उसका गलत तरीके से उपयोग न कर सके |
सर्च इंजन का मुख्य कार्य अलग – अलग वेब पेज पर जाकर जानकारी की खोजना , उन्हें Organize करना और Content की Quality अनुसार Ranking करना होता ही |
सर्च इंजन के प्रकार ( Types of search engine )
- Crawler – based search engines
- Web directories
- Hybrid search engines
- Meta search engines