Home Tech इंटरनेट (Internet) क्या है ? इंटरनेट का इतिहास (History of Internet) इंटरनेट...

इंटरनेट (Internet) क्या है ? इंटरनेट का इतिहास (History of Internet) इंटरनेट के लाभ

1024
0
इंटरनेट (Internet) क्या है इंटरनेट का इतिहास (History of Internet) इंटरनेट के लाभ

इंटरनेट का इतिहास (History of the Internet)

History of Internet इंटरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था , शीत युद्ध के समय अमेरिकन सेना एक अच्छी , बड़ी ,विश्वसनीय communication service चाहती थी | Year 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गया था , तब इंटरनेट की प्रगति सही तरीके से शुरू हुई , 1972 तक इस नेटवर्क से जुड़ने बाले कंप्यूटर की सांख्य 37 हो गई , 1973 में इस का विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया , 1974 में इस नेटवर्क का प्रयोग सामान्य लोगों के उपयोग के लिये लाया गया , जिसे टेलनेट के नाम से जाना जाता हैं , 1982 में नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाय गए जिन्हे प्रोटोकॉल कहा जाता हैं ,

इन प्रोटोकॉल को TCP / IP ( Transmission Control Protocol / Internet Protocol ) के नाम शी जाना जाता हैं , 1990 में ARPANET Network को समाप्त कर दिया गया , तथा नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क के रूप में इंटरनेट बना रहा , इस समय इंटरनेट के माध्यम लाखों , करोडो कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुये है , विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) भारत में इंटरनेट के लिए नेटवर्क की सेवाएँ प्रदान करती हैं |

इंटरनेट (Internet) क्या है ? What is Internet ?

इंटरनेट Information Technology की सबसे आधुनिक प्रणाली है | इंटरनेट को Different कंप्यूटर नेटवर्को का एक world-class group (Network) माना जाता है | इस नेटवर्क में हजारों और लाखो कंप्यूटर एक-दूसरे से जुड़े हैं , साधारणतः कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) किया जाता है , इसके अलावा भी बहुत से तरीके है जिस से हम कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं |

सामान्यतः हम इंटरनेट पर सूचनाओं को देखने के लिये Web browser का प्रयोग करते है , Web browser का यूज़ करके हम इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाओं का यूज़ कर सकते हैं |

(Advantages of Internet ) इंटरनेट के लाभ :-

  1. इंटरनेट की मदत से हम आसानी से घर बैठ कर सभी प्रकार के बिल भर सकते हैं | जिस के लिये हमें क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की जरुरत होते हैं |

  2. आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यू न हो, इंटरनेट की मदत से आप सूचना (Information ) भेज भी सकते है , और प्राप्त भी कर सकते हैं | इंटरनेट पर आप वॉइस कॉल , E-mail, वीडियो कॉल कर सकते हैं , और कई प्रकार की फाइल भी भेज सकते हैं |

  3. बहुत से ऐसी बड़ी कंपनियाँ है , जो अपने Workers के लिए घर बैठे इंटरनेट के द्वारा घर से काम करने की सुविधा देती बहुत सी ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन कंपनियाँ है जिनके वर्कर घर बैठ कर मोबाइल या लेपटॉप पर इंटरनेट के द्वारा काम करते हैं |

  4. इंटरनेट के इस ज़माने में अब लोगों को बार-बार दुकान जाने की जरुरत नहीं है क्यू की आप अब इंटरनेट के द्वारा घर बैठ कर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, Online shopping में आप बिना कोई मोल – भाव किये सस्ते दामों में सामान खरीद सकते हैं , एवं अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं |

  5. इंटरने की मदत से आप अपने Business को बड़ा भी सकते है , क्यूकी हम जानते है , इंटरनेट ने अव घर – घर अपनी जगह बना चुका है | इसलिए इंटरनेट के माध्यम से अगर आप चाहें तो अपने व्यापार की बहुत आगे ले जा सकते हैं , वर्ल्ड की सभी बड़ी कंपनियाँ अपने व्यापार को बढ़ाने के लिये इंटरनेट की मदत ले रही हैं , दुनिया की सभी कंपनियाँ online advertising , affiliate marketing और website की मदद से अपने Business को इंटरनेट के द्वारा आल वर्ल्ड में फैलाने में लगी हुई हैं |

  6. हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी जानकरी प्राप्त कर सकते है , Application Form भी भर सकते है |

  7. इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते है , फ्रीलांसिंग का मतलब होता हैं , इंटरनेट पर अपने कौशल का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाना , आज इंटरनेट पर लोग वेबसाइट बनाकर , ब्लॉगिंग , YouTube पर वीडियो अपलोड करके , घर बैठे पैसा कमा रहे है |
ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here