Home Tech Hypertext Markup Language (HTML) क्या हैं?

Hypertext Markup Language (HTML) क्या हैं?

639
0
What is HTML, Hypertext Markup Language (HTML) क्या हैं

Hyper Text Markup Language एक ऐसी लैंग्वेज है , जिस का प्रयोग वेब पेज (Web Page) को लिखने में किया जाता हैं , HTML को Tim Berners Lee द्वारा 1990 के दशक के प्रारंभ ने स्विटजरलेंड में वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेजेज को प्रकाशित करने के लिए विकसित किया गया था , HTML एक ऐसी लैंग्वेज हैं , जो उसी कंप्यूटर को Run करती हैं , जिस पर एक वेब ब्राउज़र जैसे :- Internet Explorer इंस्टॉल होता हैं , यह एक प्लटफॉर्म इंडिपेंडेंट और आर्किटेक्चर न्यूट्रल लेंग्वेज है , अतः इसे किसी भी हार्डवेयर आर्किटेक्चर और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रन किया जा सकता है |

  1. HTML का पहला प्रमाणित संस्करण (Certified Version) HTML 2.0 था | इसको इंटरनेट टास्क फोर्स के लिए 1994 में विकसित किया गया , इस version में नेटस्केप और माइक्रोसॉफ्ट के कुछ एक्सटेंशन उपलब्ध नहीं थे , और यह टेबल्स और एलाइन को भी सपोर्ट नहीं करता था |

  2. 1995 में Dave Raggett के प्रयास के रूप में HTML के फीचर्स और सुविधाओं का अपग्रेड version HTML 3 विकसित हुआ परन्तु यह कभी पूर्ण एवं प्रयोग नहीं हुआ फिर भी इस में अनेक फीचर्स को जोड़ा गया हैं , इसके आधिकारिक version को HTML 3.2 के नाम से जाना गया |

  3. यह HTML का नया अधिकारक version हैं HTML 3.2 , इसमें टेबल्स , इमेजेज। हैडिंग और अन्य एलिमेंट्स के लिए एलाइन एट्रीब्यूट्स को जोड़ा गया है , यह वर्तमान में एक सार्वभौमिक भाषा हैं जो सभी वेब ब्राउज़र द्वारा समझी जाती हैं , फिर भी इसमें नेटस्केप और माइक्रोसॉफ्ट के कुछ एक्सटेंशन , जैसे – FRAMEs , EMBED और APPLET आदि उपलब्ध नहीं थे , इसके लिए आवश्यक सपोर्ट HTML के नय version HTML 4 . 0 में उपलब्ध कराया गया हैं |

  4. HTML का वर्तमान आधिकारिक मानक HTML 4.01 है , इनमे अनेक एक्सटेंशन्स के सपोर्ट उपलब्ध हैं , साथ ही अतिरिक्त फीचर्स , जैसे :- Internationalized documents , cascading स्टाइल शीट्स , अतिरिक्त टेबल ,फॉर्म उपलब्ध हैं |
ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here