Computing में एक नेटवर्क 2 या 2 से अधिक डिवाइसो का समूह है , जिस के द्वारा हम कम्युनिकेशन कर सकते हैं , व्यवहारिक रूप से , नेटवर्क में भौतिक और वायरलेस कनेक्शन से जुड़े अलग – अलग कंप्यूटर सिस्टम शामिल होते हैं , नेटवर्क कंप्यूटर , सर्वर , मेनफ्रेम , नेटवर्क डिवाइस या एक दूसरे से जुड़े हुए अन्य उपकरणों का एक संग्रह है , जो आपस में डाटा शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है , नेटवर्क का एक उदहारण इंटरनेट है , जो पूरी दुनिया के लाखो करोडो लोगो को आपस में जोड़ता हैं |
Or
कंप्यूटर नेटवर्क विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा आपस में जुड़े दो या दो से अधिक स्वतंत्र कंप्यूटर (Autonomous computer) का समूह है , जिसमे नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर समान नियमों का अनुपालन कर आपस में डाटा व सूचनाओं का आदान – प्रदान तथा संसाधनों का साझा उपयोग करता है कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग टेक्सट , ऑडियो तथा वीडियो डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक भेजने में किया जाता है |
किसी नेटवर्क में संचार को स्थापित करने के लिए ये 4 चीजों की जरुरत होती हैं |
- प्रेषक (Sender)
- माध्यम (Medium)
- प्रातकर्ता (Receiver)
- भेजने और प्राप्त करने की कार्य विधि (Protocol)
नेटवर्क के लाभ (Benefits of Network)
- विभिन्न कंप्यूटर द्वारा आपस में सूचनाओं का आदान – प्रदान |
- डाटा , सूचना और उपकरणों को साझा करना |
- सूचना का तेज गति और सही से आदान -प्रदान करना |
- कम खर्च में आदान -प्रदान करना |
Protocol (प्रोटोकॉल):-
नेटवर्क पर विभन्न कम्प्यूटरों द्वारा संचार स्थापित करने तथा डाटा एक दूसरे की भेजने आसानी से भेजने के लिए बनाये गए नियमो और प्रक्रियाओ (Rules and procedures) का समूह प्रोटोकॉल कहलाता हैं |
नेटवर्क पर प्रयुक्त कुछ जरूरी प्रोटोकॉल हैं :-
TCP/IP – Transmission Control Protocol / Internet Protocol
HTTP – HyperText Transfer Protocol
FTP -File Transfer Protocol
SMTP – Simple Mail Transfer Protocol
Note:- पहला कंप्यूटर नेटवर्क 1981 में तैयार किया गया जिसे ईथरनेट (Ethernet) कहा गया हैं |
Network के प्रकार (Types of Computer Network):-
LAN ( Local Area Network):- LAN एक नेटवर्क है , जिसका प्रयोग 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता हैं , लोकल एरिया नेटवर्क स्थानीय स्तर पर काम करता हैं , यह एक ऐसा नेटवर्क हैं , जो स्थानीय इलाकों जैसे – घर ,ऑफिस या भवन को कवर करता हैं |
- यह एक कमरे या बिल्डिंग तक सिमित रहता हैं |
- इसकी डाटा ट्रांसफर Speed अधिक होती हैं |
- इसमें बाहरी नेटवर्क को किराय पर नहीं लेना पड़ता हैं |
- इसमें डाटा को व्यवस्थित करना आसान होता हैं |
MAN (Metropolitan Area Network):- यह एक उच्च गति वाला नेटवर्क हैं , जो आवाज ,डाटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इस से अधिक गति से डाटा को 75 किलो मीटर की दुरी तक ले जा सकता है , यह नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता हैं ,
इस के अंतर्गत 2 या 2 से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते है , यह एक शहर की सीमाओं के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं , राउटर , स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करते हैं |
- इसका रख राखब कठिन होता हैं |
- इसकी गति उच्च होती हैं |
- यह 75 किलोमीटर की दुरी तक फैला रहता है |
WAN (Wide Area Network):- यह नेटवर्क न केवल एक बिल्डिंग , न एक शहर तक सिमित रहता है , पूरी दुनिया को जोड़ने का काम करता हैं , यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता हैं , इसमें डाटा (data) को आसानी से भेजा व प्राप्त किया जा सकता हैं , इस नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के द्वारा जुड़े रहते हैं , इंटरनेट इसका उदहारण हैं.
- यह एक तार रहित नेटवर्क हैं |
- इसमें डाटा को Singnals Satellite के द्वारा भेजा या प्राप्त किया जाता हैं |
- यह सबसे बड़ा नेटवर्क हैं |
- इस नेटवर्क के द्वारा हम पूरी दुनिया में डाटा ट्रन्सफर कर सकते हैं |