IPL के बारे में तो हम सभी जानते हे यह Series दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Series हे IPL को इस कारण पसंद किया जाता हे क्योंकि की इसमें दुनिया के सबसे best प्लेयर्स खेलते हैं, तो आज हम आपको ऐसे Top 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएगे जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा Six लगाये हैं.
IPl में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं जिन्हे आप सब बखूबी जानते हे वेस्टइंडीज के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल , क्रिस गेल ने IPL के 12 सीजन में कुल 132 मैच खेले हैं जिसमे 349 Six मारे हैं.
दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स जिन्हे 360 डिग्री के नाम शी भी जाना जाता हे एबी डिविलियर्स ने IPL में 169 मैच खेले हे जिसमे 235 Six मारे हैं
तीसरे नंबर पर हैं भारत के पुर्व कैप्टन ,कैप्टन कुल के नाम से प्रसिद महेंद्र सिंह धोनी, धोनी ने IPL में 204 मैच खेले हे जिसमे 235 Six मारे हैं
चौथे नंबर पर हे भारत के रोहित शर्मा ,रोहित शर्मा ने IPL में 200 मैच खेले हे जिसमे 213 Six मारे हैं.
पांचवे नंबर पर हे भारत के विराट कोहली ,विराट कोहली ने IPL में 192 मैच खेले हैं जिसमे 201 Six मारे हैं.