IPL (Indian Premier league) पुरी दुनिया में पसंद किया जाने वाली श्रखला हे जिस में भारत के खिलाडी के साथ साथ अन्य देशो के खिलाडी भी साथ में खेलते हे आज हम बात करेंगे ऐसे Top 5 खिलाड़ियों की जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा रन बनाये हे
नंबर 1 पर आते हे इंडिया टीम के कप्तान और RCB के कप्तान Virat Kohli आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हे Virat Kohli ने 196 मैच में 6,021 रन बनाये हे
नंबर 2 पर CSK और GL की और से खेलने वाले खिलाडी Suresh Raina , Suresh Raina ने 197 मैच में 5,448 रन बनाये हे
नंबर 3 पर MI , DD , DC , DCS और SRH की और से खेलने वाले खिलड़ी Shikhar Dhawan , Shikhar Dhawan ने 180 मैच में 5,428 रन बनाये हे
नंबर 4 पर DD और SRH की और से खेलने वाले खिलड़ी David Warner , David Warner ने 146 मैच में 5,384 रन बनाये हे
नंबर 5 पर DC और MI की और से खेलने वाले खिलड़ी Rohit Sharma , Rohit Sharma ने 204 मैच में 5,368 रन बनाये हे
IPL में Top 5 खिलाडी जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा रन बनाये हे उन में से 4 खिलड़ी भारती टीम का हिस्सा हे |