Home Sports दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया...

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

1262
0
डेल स्टेन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
Image Source Patrika

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया हे डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की और से क्रिकेट खेलते हुये कई रिकार्ड अपने नाम किये हे डेल स्टेन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 साल के लंबे कैरियर  में लगभग 25  देशो  के सात क्रिकेट खेला हे लेकिन अब 38 साल  की उम्र में उन होने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हे|

 डेल स्टेन 21  साल की उम्र में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में डेब्यू किया था डेल स्टेन ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय कैरियर  में 93  टेस्ट मैच ,125  वनडे एवं 47  टी 20  मैच खेले हे जिस में उन्होंने 699  विकेट लिए हे और लगभग 1600 रन बनाए  हे  डेल स्टेन ने टेस्ट मैच में 5  बार 10  विकेट और वनडे में 3  बार  5  विकेट लिए हे डेल स्टेन अफ्रीका के सबसे ज़्यदा विकेट लेने बाले एक सफल गेंदबाज रहे हे |

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here