आज का युग कंप्यूटर और इंटरनेट का युग हे मानो तो इंटरनेट ने पुरीं दुनिया को जोड़ कर रख दिया हे आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बुजर्ग लोग तक इंटरनेट का इस्तमाल कर रहे हे आज कल हर छोटे से छोटे और बड़े कम में कंप्यूटर ,स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का इस्तमाल किया जाता है , परन्तु इस टेक्नोलॉजी कि दुनिया कई फायदे है तो नुकसान भी बहुत हे या ये कहे की विज्ञानं वरदान या अभिषाप आज हम बात कर रहे हे हैकर की बैसे तो दुनिया में बहुत से हैकर है परन्तु आज हम आप को दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक हैकर के बारे में बता रहे है |
1. Gary Mckinnon (गैरी):- Gary Mckinnon दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर की लिस्ट में पहलै नंबर पर आते हे Gary Mckinnon का जन्म स्कॉटलैंड में 10 /02 /1966 में हुआ था Gary ने 2001 में नासा और यूनाइटेड स्टेट के कई सिस्टम को हैक कर लिया था और यही नहीं Gary Mckinnon ने वासिंगटन के मिलिट्री सिस्टम को 1 दिन के लिए बंद कर दिया था |
2. Kevin Mitnick (केविन मिटनिक):- Kevin Mitnick दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हे Kevin Mitnick का जन्म कैलिफोर्निया में 6 /08 /1963 में हुआ था , Kevin Mitnick ने डिजिटल इकिवपमेंट कर्पोरेशन के नेटवर्क में घुस कर उन्होंने एक सॉफ्टवेयर को कॉपी किया था इस तरीके की Kevin Mitnick कई छोटी और बड़ी हैकिंग की है |
3. Albert Gonzalez :- Albert Gonzalez दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हे Albert Gonzalez का जन्म 1981 में हुआ था उन्होंने बहुत काम उम्र में नासा के कंप्यूटर को हैक कर लिया था Albert Gonzalez ने 2004 से 2007 के बीच में लगभग 17 करोड़ डेविट और क्रेडिट कार्ड को भी हैक कर लिया था