Home Health & Fitness संक्रामक रोग (infectious disease) क्या है? और संक्रामक रोग के प्रकार

संक्रामक रोग (infectious disease) क्या है? और संक्रामक रोग के प्रकार

983
0
संक्रामक रोग (infectious disease) क्या है और संक्रामक रोग के प्रकार

रोग अथवा व्याधि (disease) किसी जीवधारी की ऐसी दशा है जिसमे शरीर की प्रक्रियाओं में कोई बाधा (रुकावाट )अथवा विकृति उत्पन्न हो जाती है जिससे शरीर के अंगो की स्वाभाविक(natural) प्रक्रियाए सुचारू रूप से संमपन्न नहीं हो पाती।
अतः शरीर की स्वस्थ संरचनात्मक(structural)अथवा में किसी प्रकार का उत्पन्न होने को रोग करते है

मानव रोगो को मुख्यतः दो भागो में बांटा जाता है

1 संक्रामक अथवा संचरणीय रोग (infectious or communicable disease)
2 असंक्रामक अथवा संचरणीय रोग (non-communicable or communicable diseases)

1 संक्रामक अथवा संचरणीय रोग (infectious or communicable disease)
जो रोग एक व्यक्तियों में सीधे अथवा अप्रत्यक्ष(indirect) रूप से संचरित हो सकते है उन्हें संक्रामक रोग कहते है सूक्ष्म जीवो द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग इस वर्ग में आते है
जैसे क्षय रोग ,हैजा(cholera) ,मलेरिया ,इन्फ्लुएन्जा (influenza) , जुकाम ,आदि संक्रामक रोग है जो रोग कारक सूक्ष्म जीवो के एक रोगी व्यक्ति से अन्य स्वस्थ व्यक्तियों में पहुंचने से उत्पन्न होते है जिसे संक्रामक रोग कहते है

2 असंक्रामक अथवा संचरणीय रोग (non-communicable or communicable diseases) ये रोग ऐसा होता है जो रोगी व्यक्ति से किसी स्वस्थ व्यक्ति में प्रत्यक्ष (communicable)अथवा अप्रत्यक्ष(non-communicable) रूप से संचारित नहीं होते है ऐसे रोग के कारण कोई सूक्ष्म जीव नहीं होते किसी व्यक्ति में यह रोग विभिन्न कारणों जैसे कुपोषण ,हानिकारक पदार्थो के सेवन(intake) ,अस्वस्थ वातावरणीय परिस्थितियों(circumstances) में निवास ,शरीर में हॉर्मोनों (hormones) की कमी या अवांछनीय(undesirable) वृद्धि तथा आनुवंशिक विकृतियों(distortions) से उत्पन्न होते है जैसे मधुमेह (diabetes), सूखा रोग (marasmus ) , हदयाघात (Heart attack ) कैंसर (cancer) आदि।

ifax

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here