Bengaluru परिवहन विभाग के अधिकारियो ने रोड टैक्स जमा न करने के चलते कार्यवाही करते हुए १० से ज्यादा लक्ज़री कारों को सीज कर दिया हे, ख़ास बात यह हे कि इनमे से एक Rolls Royce कार सुपरस्टार अमिताभ के नाम पर रजिस्टर हे।
According to media reports: Rolls Royce कार Salman Khan नाम का युवा चला रहा था
जिसकी उम्र 35 साल हे और वह वसंत नगर का रहने वाला हे।
साल 2007 में “एकलव्य ” की सफलता पर विधु विनोद चोपड़ा ने ये कार अमिताभ
को गिफ्ट की थी।
फिर साल 2019 में अमिताभ ने ये कार यूसुफ शरीफ उर्फ़ डी बाबू को 6 करोड़ में बेच दी थी। लेकिन कार अभी भी अमिताभ के नाम पर ही थी।